Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चिदंबरम के घर CBI की छापेमारी पर भड़की कांग्रेस, कहा- इस तरह की गीदड़ भभकी से नहीं डरेंगे

चिदंबरम के घर CBI की छापेमारी पर भड़की कांग्रेस, कहा- इस तरह की गीदड़ भभकी से नहीं डरेंगे

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर हुई सीबीआई की छापेमारी पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस छापेमारी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि चिदंबरम इस तरह की गीदड़ भभकी से नहीं डरेंगे.

Advertisement
  • May 16, 2017 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर हुई सीबीआई की छापेमारी पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस छापेमारी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि चिदंबरम इस तरह की गीदड़ भभकी से नहीं डरेंगे.
 
सुरजेवाला ने कहा, ‘ना ही हमारी पार्टी और ना ही चिदंबरम जी इस प्रकार की गीदड़ भभकी से डरने वाले हैं.’ वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर इस कार्रवाई की निंदा की है.
 
दिग्विजय सिंह ने इस छापेमारी को बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘चिदंबरम और कार्ति के घर पर हुई सीबीआई की छापेमारी की कड़ी निंदा करते हैं. केंद्र सरकार बदले की भावना से यह कार्रवाई कर रही है.’
 
क्या है मामला ?
मंगलवार की सुबह सीबीआई ने चिदंबरम और उनके बेटे के घर समेत करीब 14 ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े हुए एक मामले को लेकर यह छापेमारी की. 
 
एफआईपीबी के जरिए आईएनएक्स मीडिया के फंड को उस दौरान मंजूरी दी गई थी जब चिदंबरम वित्त मंत्री थे. यूपीए सरकार के दौरान इस मामले में हो रही जांच रोक दी गई थी, लेकिन अब सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज करके फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है. इस एफआईआर में इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी, पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम के नाम भी शामिल हैं. 
 
क्या कहा चिदंबरम ने ?
वहीं चिदंबरम ने इस मामले में कहा है कि एफआईपीबी की हर मंजूरी एक कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक हुई है. भारत सरकार के पांच सचिव एफआईपीबी में शामिल हैं. मेरे या मंजूरी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में कोई आरोप नहीं है.
 
चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई और अन्य एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. वह मेरा मुंह बंद कराना चाहती है, मुझे चुप करना चाहती है, लेकिन मैं लिखना और बोलना बंद नहीं करूंगा.

Tags

Advertisement