Categories: राजनीति

1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने लालू यादव के 22 ठिकानों पर छापा मारा

पटना : आयकर विभाग 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. विभाग ने मंगलवार की सुबह पटना में लालू के घर के साथ-साथ दिल्ली, गुड़गांव में स्थित ठिकानों पर भी छापा मारा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने आज सुबह 8.30 बजे छापेमारी की है. केवल लालू ही नहीं बल्कि आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के घर और कुछ कारोबारियों के घर पर भी छापा मारा गया है.
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो उस लैंड डील जिसमें लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार शामिल हैं, उससे जुड़े हुए सभी लोगों और कारोबारियों की भी तलाश की जा रही है. बता दें कि लालू पर 1000 करोड़ की ‘बेनामी संपत्ति’ अर्जित करने के साथ-साथ कर चोरी करने का भी आरोप लगा है. करीब 100 आयकर विभाग अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
बता दें कि ये छापेमारी बीजेपी की ओर से लालू के परिवार पर भ्रष्ट भूमि सौदों में शामिल होने के आरोप लगाने के बाद हुई है. बीजेपी ने लालू के बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती पर भ्रष्ट भूमि सौदों में शामिल होने का आरोप लगाया था.
12 मई हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लालू और उनके परिवार पर भ्रष्ट सौदों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए थे, साथ ही कहा था कि मीसा भारती ने चुनाव आयोग को संपत्ति की गलत जानकारियां दी थी, इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए.
रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि लैंड डील तब हुईं थी जब लालू यूपीए सरकार के वक्त रेल मंत्री थे. केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार पर भी सवाल उठाए थे कि वह क्या करेंगे इस मामले में, जिसके बाद अब नीतीश कुमार ने कह दिया है कि इस मामले में जांच करना बिहार सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.
नीतीश कुमार ने कहा, ‘यह मामला बिहार सरकार के अधिकारों के दायरे से बाहर है, साथ ही साथ बिहार कंपनी लॉ के दायरे में भी यह नहीं आता है, इसलिए अगर बीजेपी के पास सबूत हैं तो जांच कराएं, कोर्ट जाएं, रोज-रोज बयानबाजी करने से क्या मिलेगा?’
सुशील कुमार मोदी ने भी लगाए गंभीर आरोप
बिहार में काफी समय से बीजेपी नेता सुशील मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीज आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. मोदी ने भी लालू और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील कुमार मोदी ने लालू पर मॉल की मिट्टी घोटाले का भी आरोप लगाया है.
सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर 90 लाख के मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया है. पटना में बन रहे एक मॉल को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मॉल की मिट्टी को बिना टेंडर किए ही जू को बेच दिया गया है.
चिदंबरम के घर पर भी CBI की छापेमारी
वहीं मंगलवार की सुबह ही सीबीआई ने चेन्नई में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर समेत उनके आठ ठिकानों पर छापे मारे, साथ ही चिदंबरम के बेटे कार्ति के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की.
रिपोर्ट्स है कि चिदंबरम और कार्ति दोनों के ठिकानों को मिलाकर सीबीआई ने करीब एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर मंगलवार की तड़के छापेमारी की है. सूत्रों की माने तो सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुबह सात बजे ही चिदंबरम के घर पहुंच गई.

 

admin

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

28 minutes ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

39 minutes ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

51 minutes ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर भगदड़ हादसे में मौत का 4 पहुंचा, कई लोगों की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

52 minutes ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

1 hour ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

1 hour ago