जम्मू : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के 90 साल के इतिहास में पहली बार जम्मू में अहम बैठक होने वाली है. 18 से 20 जुलाई तक जम्मू में संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक होगी.
इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे. साथ ही भईया जी जोशी, दत्तात्रेय होसबले औऱ कृष्ण गोपाल सहित सभी बड़े प्रचारक इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में आरएसएस के करीब 200 प्रचारक शामिल होंगे.
इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष सहित सभी सहयोगी संगठनों के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में आरएसएस के विस्तार से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
बता दें कि जम्मू में संघ की यह अहम बैठक उस वक्त हो रही है जब वहां के हालात काफी तनाव पूर्ण हैं. संघ की अखिल भारतीय प्रांत बैठक हर साल जुलाई में होती है, लेकिन पहली बार इस बैठक के लिए जम्मू का चयन किया गया है.
सूत्रों की माने तो सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के नाजुक हालातों को ध्यान में रखते हुए वहां बैठक ना करने की सलाह दी है, लेकिन संघ ने साफ कर दिया है कि बैठक जम्मू में ही होगी.