Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कपिल मिश्रा को बताया विश्वासघाती, पूर्व जल मंत्री ने दिया ये जवाब

केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कपिल मिश्रा को बताया विश्वासघाती, पूर्व जल मंत्री ने दिया ये जवाब

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही जंग में अब केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी कूद चुकी हैं. सुनीता ने कपिल मिश्रा को विश्वासघाती बताया तो वहीं कपिल मिश्रा ने भी उन्हें ट्वीट कर जवाब दिया है.

Advertisement
  • May 15, 2017 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही जंग में अब केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी कूद चुकी हैं. सुनीता ने कपिल मिश्रा को विश्वासघाती बताया तो वहीं कपिल मिश्रा ने भी उन्हें ट्वीट कर जवाब दिया है.
 
सुनीता ने ट्वीट कर कहा, ‘कुदरत का कानून कभी गलत नहीं हो सकता. विश्वासघात के बीज, झूठे आरोपों के बीज बोए हैं कपिल मिश्रा ने, वो वैसा ही काटेंगे.’ 
 
कपिल मिश्रा ने दिया ये जवाब
सुनीता के ट्वीट के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि सुनीता अपने पति के पतन से परेशान हैं. उन्होंने कहा, ‘सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं. उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि उनके ही घर में कैसे-कैसे कुचक्र रचे जाते हैं, वो अपना धर्म निभा रहीं हैं.’
 
कपिल ने दूसरा ट्वीट कर कहा, ‘सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं. वो अपने पति के पतन से परेशान हैं. उनकी हर गाली सिर माथे पर. उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा.’ साथ ही उन्होंने तीसरा ट्वीट कर कहा अरविंद केजरीवाल से सुनीता का फोन वापस करने की बात भी कही है.
 
कपिल मिश्रा ने यह भी जानकारी दी है कि वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही लिखित शिकायत बनाकर हवाला, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में CBI और CBDT में केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.
 
 
बता दें कि कपिल मिश्रा ने रविवार को आम आदमी पार्टी की वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा किया था और खुलासा करते-करते वह बेहोश हो गए थे, उन्हें आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, अभी उनकी हालत स्थिर है.
 
कपिल ने प्रोजेक्टर पर प्रजेंटेशन दिखाकर कहा कि चंदे में काफी गोलमाल किया गया है. चुनाव आयोग और इनकम टैक्स विभाग से चंदा छुपाया गया और ये सब कुछ केजरीवाल की जानकारी में हुआ.
 

Tags

Advertisement