अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. शंकर सिंह वाघेला ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पता नहीं कौन इन अफवाहों को हवा दे रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष से मिलने का मतलब ये नहीं है कि वो बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सक्रिय रुप से कांग्रेस में ही काम करते रहेंगे.
इससे पहले बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्टी के नेता प्रतिपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी आलाकमान के रवैए से नाराज होकर अपना विरोध ट्विटर पर जताया है. उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य पार्टी नेताओं को ट्विटर अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार वाघेला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामन सकते हैं. बता दें कि बीते दिनों उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की भी अटकलें लग रही हैं.
इससे पहले रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि वो इस साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों को लड़ने के इच्छुक नहीं है. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि उनकी पसंद की सीट कौन सी होगी, जहां से वह लड़ना चाहेंगे तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी चुनाव लड़े हैं और अब यह उनके लिए महत्व नहीं रखता.
बता दें कि मार्च में वाघेला ने दावा किया था कि वह मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन अप्रैल में कांग्रेस के 57 में 36 विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. हालांकि दो दिन पहले ही वाघेला ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का एलान किया था. सोलंकी के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं.