‘अब तो ये स्पष्ट है, अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है’

लगातार पांच दिन से अनशन पर बैठे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. कपिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़े प्रजेंटेशन के माध्यम से केजरीवाल को जमकर घेरते हुए उन पर चंदे की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा ने 'अब तो ये स्पष्ट है, अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है' के नारे भी लगाए हैं.'

Advertisement
‘अब तो ये स्पष्ट है, अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है’

Admin

  • May 14, 2017 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : लगातार पांच दिन से अनशन पर बैठे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. कपिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़े प्रजेंटेशन के माध्यम से केजरीवाल को जमकर घेरते हुए उन पर चंदे की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा ने ‘अब तो ये स्पष्ट है, अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है’ के नारे भी लगाए हैं.’
 
कपिल मिश्रा ने डिजिटल प्रजेंटेशन के माध्यम से स्लाइड दर स्लाइड केजरीवाल को मिले चंदे की जानकारी जनता के सामने रखी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने देश के साथ, जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने अलग-अलग जगह पर चंदे की अलग-अलग जानकारी दी है. 
 
क्या खुलासे किए कपिल मिश्रा ने
कपिल मिश्रा ने कॉन्फ्रेंस की शुरुआत यह कहते हुए की कि अब केजरीवाल के कई काले राज, कई काले सच जनता के सामने आने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने पर्दे के पीछे बहुत सारे काम किए. हवाला, नकली कंपनियों को बनाना, पार्टी की फंडिंग को और चंदे को छुपाना, देश की जनता के पैसे के साथ धोखा करना, उसके साथ-साथ इनकम टैक्स विभाग, चुनाव आयोग तक को गलत जानकारियां देना. इसमें कैश, नकली कंपनियों का पूरा का पूरा नेटवर्क, फर्जी लोगों की ओर से पार्टी को फंडिंग करवाना, इसमें ब्लैक मनी को सफेद करने की कोशिश करना शामिल है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इन सभी कामों में सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल और उनके निजी लोग शामिल हैं.’
 
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर कुछ दस्तावेजों के माध्यम से ये सभी आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि वह इन सभी पेपर्स को लेकर वह कल 11 बजे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने सीबीआई जाएंगे. 
 
कपिल मिश्रा ने मोहल्ला क्लीनिक को बहुत बड़ा स्कैम बताया है. उन्होंने कहा कि वह मोहल्ला क्लीनिक से जुड़े सभी दस्तावेज इकट्ठे कर रहे हैं और जल्द ही जनता के सामने रखेंगे और बताएंगे कि मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर देश में बड़ा स्कैम किया गया है. 
 
नील नाम का शख्स था मौजूद
कपिल मिश्रा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त नील नाम का एक शख्स मौजूद था. कपिल मिश्रा ने नील का परिचय कराते हुए कहा कि नील ने ही सभी फाइनेंशियल फ्रॉड, ब्लैक मनी और पैसों की गड़बड़ी की पूरी जांच की है, दस्तावेज इकट्ठे किए हैं.
 
केजरीवाल की वीडियो के साथ शुरू किया प्रजेंटेशन
कपिल मिश्रा ने आप के खिलाफ खुलासा करने के लिए डिजिटल प्रजेंटेशन का सहारा लिया. सबसे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो चलाई जिसमें केजरीवाल यह बोलते दिख रहे हैं- ‘जनता ने भारी बहुमत देकर आप को जिताया. जनता ने ही पैसे दिए, वोट दिए. पार्टी ने किसी भी आदमी से चोरी छिपे या किसी बड़े आदमी से कोई पैसा नहीं लिया, जो पैसा लिया सब वेबसाइट पर डाल दिया. अगर किसी से गलत पैसा लेते तो सरकार बनने के बाद अहसान चुकाना होता. जिससे पैसा लिया उसी के लिए काम कर रहे हैं.’
 
 
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि पार्टी ने चंदे की जानकारी वेबसाइट पर कुछ और डाली और चुनाव आयोग को अलग जानकारी दी. उन्होंने साल 2013-14 में पार्टी के अकाउंट की जानकारी स्लाइड के माध्यम से दी.
 
2013-14 की जानकारी
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि पार्टी के बैंक अकाउंट में 45,74,06,911 रुपए थे, लेकिन चुनाव आयोग में केवल 9,42,25,475 रुपए की जानकारी दी गई और वेबसाइट में 19,82,32,820 रुपए की. पार्टी ने 36 करोड़ की जानकारी नहीं दी चुनाव आयोग को. इनकम टैक्स के नोटिस के बाद पार्टी ने दोबारा पैसों की जानकारी आयोग को दी और इस बार 30,08,75,380 रुपए की जानकारी दी गई. 
 
2014-15 का आंकड़ा
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि पार्टी के बैंक अकाउंट में 65,52,40,752 रुपए थे, लेकिन चुनाव आयोग में केवल 32,46,16,662 रुपए की जानकारी दी गई और वेबसाइट में 27,48,71,611 रुपए की. सबसे खतरनाक बात यह हुई है कि इस साल पार्टी अकाउंट में 461 बोगस एंट्रिज हुई हैं, 6 करोड़ की बोगस एंट्री हुई है. 6 करोड़ का कोई हिसाब किताब नहीं डाला गया.
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि तीन साल तक लगातार कालेधन को सफेद करके पार्टी के खाते में दिखाया गया था और इन सबकी जानकारी चुनाव आयोग, इनकम टैक्स, जनता, कार्यकर्ता सबसे छिपाई गई.
 
‘पैसों की कोई कमी नहीं थी’
कपिल मिश्रा ने कहा कि पार्टी के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी और इन्हीं पैसों से विदेश यात्राएं कर रहे थे सभी नेता और मंत्री. जनता से कहा जा रहा था कि पैसा नहीं है दस-दस रुपए का चंदा दे दो. 
 
रात 12 बजे चार फर्जी कंपनियों ने दिए 2 करोड़ 
4 फर्जी कंपनियों ने रात 12 बजे 2 करोड़ का चंदा आम आदमी पार्टी को दिया. जो कंपनियों का कोई वजूद नहीं है उन्होंने दो करोड़ दिए. ऐसी कई फर्जी कंपनियों के जरिए केजरीवाल काम कर रहे हैं. 
 
कई फर्जी कंपनियों से पैसे मिले, लेकिन आयोग ने जिन चार कंपनियों को पकड़ा उनपर केजरीवाल ने साफ कह दिया कि उन्हें नहीं पता कि कैसे ये पैसे आए.  
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि सच तो यह है कि ये सारी कंपनियां केजरीवाल के निजी लोगों की ही थीं और वही कंपनियों के जरिए पैसे भेजते थे. 5 अप्रैल 2014 की रात 12 बजे चार कंपनियों ने 50-50 लाख रुपए आप को दिए थे, इस हिसाब से पूरे 2 करोड़ रुपए एक साथ एक ही समय में पार्टी को दिए गए थे. ये कंपनियों का असल में कोई वजूद नहीं है. केजरीवाल को 16 फर्जी कंपनियों के जरिए चंदा मिला और सबकी जानकारी केजरीवाल को थी. 
 
कपिल ने कहा कि एक साथ सारी फर्जी कंपनियों ने आप को चंदा दिया, सभी को चुनाव आयोग से छिपाया गया. जिन फर्जी कंपनियों ने पैसे दिए उनमें से ज्यादातर कंपनियों का चार्टेड अकाउंटेंट एक ही व्यक्ति है और वह इस वक्त ईडी की गिरफ्त में है. 
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग जानकारियां दी हैं. कपिल ने कहा, ‘जनता के साथ धोखा किया गया. नकली कंपनियों का नेटवर्क तैयार किया गया. आप के कई विधायक कई फर्जी कंपनियां चला रहे हैं. इस सब में केजरीवाल के निजी लोग शामिल हैं. मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर भी धोखा किया गया.’
 
कपिल ने कहा, ‘प्रिया बंसल ने 90 लाख का चंदा दिया, जबकि उसी प्रिया ने आईटी को 4 हजार रुपए फाइल किए हैं. बैंगलुरू के कौस्तुभ ने आप को 1 करोड़ 10 लाख का चंदा दिया, लेकिन सच तो यह है कि आमदनी के हिसाब से कौस्तुभ 5 हजार रुपए का ही चंदा दे सकते थे.
 
उन्होंने कहा, ‘अगर केजरीवाल की आंखों में शर्म बची है तो आज शाम तक इस्तीफा दें, नहीं तो मैं खुद उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए उन्हें तिहाड़ जेल के अंदर डालूंगा.’ ऐसा बोलने के बाद कपिल मिश्रा ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए, नारे लगाने के बाद वह अचानक से बेहोश हो गए. 

Tags

Advertisement