Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • प्रजेंटेशन के साथ कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 16 फर्जी कंपनियां चला रहे हैं दिल्ली सीएम

प्रजेंटेशन के साथ कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 16 फर्जी कंपनियां चला रहे हैं दिल्ली सीएम

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कंप्यूटर में प्रजेंटेशन करके सभी दस्तावेजों को जनता के सामने रखते हुए केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा ने बताया है कि केजरीवाल 16 फर्जी कंपनियां चला रहे हैं.

Advertisement
  • May 14, 2017 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कंप्यूटर में प्रजेंटेशन करके सभी दस्तावेजों को जनता के सामने रखते हुए केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा ने बताया है कि केजरीवाल 16 फर्जी कंपनियां चला रहे हैं.
 
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘केजरीवाल ने देश के साथ धोखा किया, देश की जनता के साथ बड़ा धोखा किया गया. आम आदमी पार्टी को 4 फर्जी कंपनियों ने आधी रात को 2 करोड़ रुपए का चंदा दिया गया. एक ही व्यक्ति सभी कंपनियों का चार्टेड अकाउंटेंट है और वह इस वक्त ईडी की गिरफ्त में है.’
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने चंदे की गलत जानकारी वेबसाइट में दी और गलत जानकारी चुनाव आयोग को दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हमेशा जनता से यही बोलते रहे कि पैसे नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं था, पैसा बहुत था.
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग जानकारियां दी हैं. कपिल ने कहा, ‘जनता के साथ धोखा किया गया. नकली कंपनियों का नेटवर्क तैयार किया गया. आप के कई विधायक कई फर्जी कंपनियां चला रहे हैं. इस सब में केजरीवाल के निजी लोग शामिल हैं. मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर भी धोखा किया गया.’
 
कपिल मिश्रा ने अपने सहयोगी नील नाम के किसी व्यक्ति से साथ इन सब दस्तावेजों को एक बड़े प्रजेंटेशन के सहारे जनता के सामने रखा.

Tags

Advertisement