नई दिल्ली : पांच दिन से अनशन पर बैठे दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे. कपिल का दावा है कि इस खुलासे के बाद दिल्ली सीएम को कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है.
कपिल मिश्रा का दावा है कि आज वो दस्तावेजों के साथ नया खुलासा करेंगे. इससे आप नेताओं की सच्चाई और पर्दे के पीछे की राजनीति का पर्दाफाश होगा. उन्होंने कहा है कि आज के खुलासे से आप कार्यकर्ताओं की आंखें खुलेंगी, इतना ही नहीं केजरीवाल को भी अपना मुंह खोलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
इस बीच लगातार पांच दिनों से अनशन पर बैठने की वजह से कपिल की तबीयत बिगड़ती जा रही है. उनकी तबीयत को लेकर दो अलग-अलग अस्पतालों ने अलग-अलग रिपोर्ट दी है. अरुणा आसफ अली अस्पताल की रिपोर्ट में उनकी तबीयत ज्यादा खराब बताई गई. दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल की रिपोर्ट को मानने से इनकार के बाद आरएमएल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जांच की और तबीयत को सामान्य बताया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के विरोध में अनशन करने पहुंचे AAP विधायक संजीव झा को कल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. संजीव झा अपने समर्थकों के साथ कपिल मिश्रा के आवास के बाहर अनशन पर बैठने के लिए निकले थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में लेकर
बस से चली गई.
संजीव ने कपिल से दो सवाल पूछे हैं. पहला कि वो 5 मई को केजरीवाल के घर कितने बजे गए थे और दूसरा, ये कि वो वहां सत्येंद्र जैन से पहले पहुंचे थे या फिर बाद में आए थे. उधर, कपिल ने संजीव को पत्र लिखकर कहा है कि जैसे तुम केजरीवाल जी को लेकर मुग्ध हो, ऐसे ही मैं भी मुग्ध था. मेरी आंखें खुल गईं और भगवान ने चाहा तो कल तुम्हारी भी आंखें खुल जाएंगी.
कपिल ने संजीव को लिखा- ‘2 करोड़ वाले मामले में मैं गवाह हूं. मेरे पास जो भी जानकारियां हैं वो मेरी ताकत है. जिसे मैं सार्वजनिक कर अपनी ताकत खत्म नहीं करूंगा.’