Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल थामेंगे कांग्रेस का हाथ

गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल थामेंगे कांग्रेस का हाथ

गुजरात में विधानसभा चुनाव को अभी वक्त है लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. खबर के अनुसार कांग्रेस गुजरात में पाटीदार आरक्षण का चेहरा रहे हार्दिक पटेल से हाथ मिला सकती है. हालांकि हार्दिक को शिव सेना ने भी गुजरात चुनाव के लिए अपना चेहरा बनाने की बात कही थी.

Advertisement
  • May 13, 2017 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव को अभी वक्त है लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. खबर के अनुसार कांग्रेस गुजरात में पाटीदार आरक्षण का चेहरा रहे हार्दिक पटेल से हाथ मिला सकती है. हालांकि हार्दिक को शिव सेना ने भी गुजरात चुनाव के लिए अपना चेहरा बनाने की बात कही थी.
 
दरअसल, गुजरात कांग्रेस ने तेजतर्रार नेता हार्दिक पटेल के पाटीदार आंदोलन का समर्थन करने का फैसला लिया है. कहा यह भी जा रहा है कि पटेल ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी के लिए प्रचार करने का फैसला लिया है. इसी के साथ गुजरात में पाटीदार अब खुलकर कांग्रेस के साथ खड़े हो गए है जिसका अब हार्दिक पटेल ने ऐलान भी कर दिया है.
 
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की तीन सदस्यीय कोर टीम और गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के बीच शुक्रवार शाम उनके आवास पर मुलाकात हुई. हलाकि इस मुलाकात के बाद कुछ पाटीदार आंदोलकारियों के नाराज़ होने की खबर भी आई जिसे हार्दिक पटेल सुलझा लेने की बात कह रहे है. इन सबके बीच कांग्रेस पाटीदारो को 20 फीसदी आरंक्षण देने की बात कह रहे हैं.
 
बता दें कि गुजरात में इसी साल के अंत में चुनाव होने है और पाटीदार वोट जिसकी तादाद 16 से 17 फीसदी है जो किसी भी पार्टी को सत्ता दिलाने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में पाटीदार आंदोलन के चलते पहले ही बीजेपी को मुख्यमंत्री बदलना पड़ा है और पाटीदारो की नाराज़गी अभी भी ख़त्म नहीं हुई है. हार्दिक पटेल का कांग्रेस का खुलेआम समर्थन करना भले ही दबाव बनाने की राजनीती का हिस्सा हो लेकिन इतना जरूर है की चुनावो के मद्देनज़र बीजेपी के लिए चिंता का सबब हो सकता है.

Tags

Advertisement