Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से की इस्तीफे की मांग

BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से की इस्तीफे की मांग

आम आदमी पार्टी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पार्टी से निकाले जाने के बाद बागी हुए कपिल मिश्रा लगातार केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की बाद की है.

Advertisement
  • May 13, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पार्टी से निकाले जाने के बाद बागी हुए कपिल मिश्रा लगातार केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की बाद की है. 
 
मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपने साढ़ू मृतक सुरेंद्र कुमार बंसल को ठेके तो दिए ही साथ ही बनी हुई ड्रेनेज को ही तोड़कर उसी को रिपेयर भी करते थे. उन्होंने ने कहा कि काम हो ना हो पैसे जरूर उठा लेते थे.
 
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल अपने साढ़ू के फर्जी बिल फर्जी कामो पर दिल्ली की जनता का पैसा देते रहे. इसके अलावा उनके साढ़ू माफियाओं की तरह अफसरों को धमकाते भी थे.
 
उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि एमसीडी के परिणाम आने के बाद केजरीवाल ने नगर निगम को सहयोग करने को कहा था लेकिन अब ना तो केजरीवाल और उनके मंत्री चुने हुए जन प्रतिनिधियों के फोन उठा रहे है ना उनसे मिल रहे है खुद केजरीवाल अपने को घर मे ही कैद कर बैठे हुए है.
 
वहीं मनोज तिवारी ने सवाल करते हुए कहा है कि क्या केजरीवाल के साढ़ू माफिया थे? उनके फर्जी बिल कैसे पास होते रहे? उन्होंने कहा कि यह सारा काम केजरीवाल के संरक्षण में होता रहा.

Tags

Advertisement