नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में मचा बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल अब कपिल शर्मा के खिलाफ अनशन करने जा रहे ‘आप’ विधायक संजीव झा को पुलिस ने गिरक्तार कर लिया है.
संजीव झा अपने समर्थकों के साथ कपिल मिश्रा के घर पहुंचे थे. कपिल मिश्रा के घर पुलिस पहले से ही तैनात थी. वहां पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस ने संजीव झा को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस संजीव झा को लेकर सराय रोहिल्ला थाने ले गई है.
खबर के अनुसार पुलिस ने करीब 500 मीटर पहले बेरिकेटिंग कर रखी थी साथ ही भारी पुलिस बंदोबस्त था और वाटर केनन भी मौजूद था. इससे पहले बुराडी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर नमन कर अनशन करने के लिये कपिल के यहाँ रवाना हुए.
संजीव झा का कहना है कि आप के मुखिया केजरीवाल पर जो आरोप लगाये है, वो गलत है. झा का कहना है कि कपिल मिश्रा दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 5 मई को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए नकद लेते हुए देखा था. ये गंभीर आरोप हैं. मैं चाहता हूं कि वो समय बताएं जब वो केजरीवाल के घर गए थे. उनका (कपिल मिश्रा) केजरीवाल के घर जाना सीसीटीवी पर जरूर कैद हुआ होगा.