Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अगला खुलासा कर देगा AAP को बेनकाब, दिल्ली सरकार से उठ जाएगा जनता का भरोसा – कपिल मिश्रा

अगला खुलासा कर देगा AAP को बेनकाब, दिल्ली सरकार से उठ जाएगा जनता का भरोसा – कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है, वह बुधवार से ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच कपिल ने एक बार फिर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला किया है.

Advertisement
  • May 13, 2017 4:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है, वह बुधवार से ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच कपिल ने एक बार फिर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला किया है.
 
दरअसल, केजरीवाल को लेकर पिछले कुछ दिनों से नए नए खुलासे करने वाले कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को एक बड़ा दावा किया है. कपिल मिश्रा ने दावा करते हुए कहा है कि उनका अगला खुलासा आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने वाली दिल्ली की जनता को हिला कर रख देगा.
 
इसके अलावा कपिल मिश्रा शुक्रवार को राजघाट गए जहां से उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर रविवार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान कपिल काफी भावुक भी नजर आए. 
 
बता दें कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल से पांच नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा मांगा है. उन्होंने कहा है कि जब तक केजरीवाल उन नेताओं की यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेंगे तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
 
मीडिया से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि वह केजरीवाल से सिर्फ विदेश यात्राओं की जानकारी मांग रहे हैं, लेकिन जवाब देने के बजाय केजरीवाल उनके सवालों को तीन पर्दों में छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. केजरीवाल तीन बहाने बना रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं बीजेपी का एजेंट हूं, मैं कुमार विश्वास के साथ हूं, मैंने पहले क्यूं नहीं किया.

Tags

Advertisement