Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कपिल मिश्रा की मां बोलीं- सत्य का एजेंट है मेरा बेटा, केजरीवाल पहचान नहीं सके

कपिल मिश्रा की मां बोलीं- सत्य का एजेंट है मेरा बेटा, केजरीवाल पहचान नहीं सके

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है, वह बुधवार से ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं. अब कपिल मिश्रा को अपनी मां का साथ मिल गया है. उनकी मां और बीजेपी नेता अन्नपूर्णा मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भावुक खत लिखा है.

Advertisement
  • May 12, 2017 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है, वह बुधवार से ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं. अब कपिल मिश्रा को अपनी मां का साथ मिल गया है. उनकी मां और बीजेपी नेता अन्नपूर्णा मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भावुक खत लिखा है.
 
अन्नपूर्णा ने कपिल मिश्रा को सत्य का एजेंट बताते हुए कहा कि केजरीवाल ने उनके बेटे को पहचानने में भूल कर दी है. उन्होंने कहा कि वह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हैं. अन्नपूर्णा ने कहा, ‘मेरा बेटा तुमसे सवाल पूछेगा और तुम सवालों से ऐसे बचोगे ऐसा कभी सोचा ना था.’
 
उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा सत्य के एजेंट हैं और केजरीवाल ने उसे पहचाना नहीं. अन्नपूर्णा ने कहा, ‘भगवान से डरना सीखो केजरीवाल और कितना झूठ बोलोगे. आज कहां से कहां आ गए हो तुम, मेरे बेटे के सवालों का जवाब क्यों नहीं देते. कपिल की मां होने पर मुझे गर्व है.’
 
बता दें कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल से पांच नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा मांगा है. उन्होंने कहा है कि जब तक केजरीवाल उन नेताओं की यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेंगे तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
 
मीडिया से बात करते हुए कपिल ने कहा कि वह केजरीवाल से सिर्फ विदेश यात्राओं की जानकारी मांग रहे हैं, लेकिन जवाब देने के बजाय केजरीवाल उनके सवालों को तीन पर्दों में छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. केजरीवाल तीन बहाने बना रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं बीजेपी का एजेंट हूं, मैं कुमार विश्वास के साथ हूं, मैंने पहले क्यूं नहीं किया.

Tags

Advertisement