Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CM योगी के घर में कांग्रेस का ‘पोस्टर वार’, राहुल को बताया 2019 का जनयोद्धा

CM योगी के घर में कांग्रेस का ‘पोस्टर वार’, राहुल को बताया 2019 का जनयोद्धा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में कांग्रेस ने पोस्टर वार छेड़ दिया है. इन पोस्टरों में राहुल को बाहुबली के रूप में पेश कर 2019 का जनयोद्धा बताया गया है. पोस्टर में ऊपर स्लोगन लिखा है 'जनता को यह लाल पसंद है'. वहीं नीचे हम होंगे कामयाब एक दिन गीत की लाइनें लिखी हैं. कांग्रेसियों ने शास्त्री चौक पर ये पोस्टर लगाए हैं.

Advertisement
  • May 11, 2017 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में कांग्रेस ने पोस्टर वार छेड़ दिया है. इन पोस्टरों में राहुल को बाहुबली के रूप में पेश कर 2019 का जनयोद्धा बताया गया है. पोस्टर में ऊपर स्लोगन लिखा है ‘जनता को यह लाल पसंद है’. वहीं नीचे हम होंगे कामयाब एक दिन गीत की लाइनें लिखी हैं. कांग्रेसियों ने शास्त्री चौक पर ये पोस्टर लगाए हैं.
 
 
पोस्टर के उपर राहुल गांधी का गुणगान करते हुए स्लोगन लिखा गया है. स्‍लोगन लिखा गया है कि ‘जनता को यह लाल पसंद है’, वहीं पोस्टर के नीचे वहीं नक्‍सलवाद, भ्रष्‍टाचार, भूखमरी, आतंकवाद, हिंसा, बेरोजगारी, गुण्‍डागर्दी, दहशतगर्दी और महिलाओं पर अत्‍याचार को दस सिर वाले रावण के रूप में भागते हुए दिखाया गया है. 
 
पोस्टर के नीचे की तरफ दूसरी ओर हम होंगे कामयाब एक दिन, मन में है विश्‍वास पूरा है विश्‍वास, होगी शांति चारों ओर, एक दिन सब चलेंगे साथ-साथ एक दिन. होगी खुशहाली एक दिन, हम होंगे कामयाब ए‍क दिन, मन में हैं विश्‍वास.’ लिखा गया है. पोस्टर में बीजेपी और मोदी सरकार के तीन साल और यूपी में योगी सरकार को पूरी तरह से फेल दर्शाने का प्रयास किया गया है.
 
 
कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार के पूरे तीन साल हो चुके हैं. इसी उपलक्ष्‍य में हम लोगों ने पोस्‍टर जारी किया है. पोस्‍टर के जरिए से हम सिर्फ इतना बताना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लाचारी, भूखमरी, बेरोजगारी और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रही है. कांग्रेस के शासन में इस तरह के हालात देश के नहीं हुए पाकिस्‍तान लगातार सैनिकों का सिर काट रहा है.

Tags

Advertisement