नसीमुद्दीन के आरोपों पर मायावती का पलटवार, कहा- फोन रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते थे

बीएसपी के से निकाले गये कद्दावर नेता और पूर्व पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा था कि मायावती ने उनसे पचास करोड़ रूपये मांगे थे. उन आरोपों पर अब मायावती सफाई देने के लिए प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. मायावती ने आरोपों को खारीज करते हुए खुद नसीमदद्दीन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.

Advertisement
नसीमुद्दीन के आरोपों पर मायावती का पलटवार, कहा- फोन रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते थे

Admin

  • May 11, 2017 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ: बीएसपी से निकाले गये नसीमुद्दीन सिद्दीकी  के आरोपों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है. उनके आरोपों को खारीज करते हुए मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नसीमदद्दीन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो  फोन की बातों को टेप कर ब्लैकमेलिंग करता था.

मायावती ने कहा कि नसीमुद्दीन पैसे के लिए ब्लैक मेल करते थे. उन्हें किसी ने बताया कि वो ब्लैकमेलर हैं. उन्होंने ब्लैकमेलिंग से पार्टी को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों द्वारा ये शिकायतें आ रही थी कि वह पैसे के लिए लोगों को ब्लैकमेल करते हैं.
 
उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है. पार्टी नेताओं के फोन टेप करता है. साथ ही धमकी देते है कि अगर काम नहीं किया, तो बहनजी को टेप भेज दूंगा. जो इंसान अपने ही पार्टी के लोगों का टेप रिकॉर्ड करे, वो पार्टी की जिम्मेवारी कैसे संभाल सकता है. 
 
उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव में नसीमुद्दीन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी थी, मगर लोग मेरे पास आकर कहते थे कि वह बहुत बड़ा ब्लैक मेलर है. बता दें कि  नसीमुद्दीन ने  मायावती पर उनसे पचास करोड़ रूपये मांगे जाने का आरोप लगाया है.
 
गौरतलब है कि नसीमुद्दीन और उनके बेटे अफजल पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप है. नसीमुद्दीन के साथ-साथ उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.
 

Tags

Advertisement