बीएसपी के से निकाले गये कद्दावर नेता और पूर्व पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा था कि मायावती ने उनसे पचास करोड़ रूपये मांगे थे. उन आरोपों पर अब मायावती सफाई देने के लिए प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. मायावती ने आरोपों को खारीज करते हुए खुद नसीमदद्दीन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.
लखनऊ: बीएसपी से निकाले गये नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है. उनके आरोपों को खारीज करते हुए मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नसीमदद्दीन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो फोन की बातों को टेप कर ब्लैकमेलिंग करता था.
I gave Naseemuddin Siddiqui responsibility for western UP in elections but ppl came & told me that he is a very big blackmailer: #Mayawati pic.twitter.com/BYaV05BIOW
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2017