राजा भैया व पत्नी समेत 5 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. बहराइच के थाना दरगाह शरीफ में गंभीर धाराओं में ये मुकदमा दर्ज किया गया है. राजा भैया पर बैंक में फर्जी तरीके से खाता खुलवाने का आरोप है.

Advertisement
राजा भैया व पत्नी समेत 5 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

Admin

  • May 11, 2017 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. बहराइच के थाना दरगाह शरीफ में गंभीर धाराओं में ये मुकदमा दर्ज किया गया है.  राजा भैया पर बैंक में फर्जी तरीके से खाता खुलवाने का आरोप है.
 
प्रतापगढ़ जिले के गोतनी मानिकपुर निवासी और राजा भैया के पूर्व पीआरओ राजीव यादव ने बहराइच के थाना दरगाह शरीफ में राजा भैया, उनकी पत्नी भानवी कुंवर सिंह समेत 5 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में शिकायत की थी.
 
बहराइच के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धोखाधड़ी के इस मामले में न्यायालय ने 24 अप्रैल को सुरक्षित फैसले को सार्वजनिक करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया था मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर पूर्व पीआरओ ने अवमानना का वाद दायर किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
 
राजा भैया पर आरोप है कि इन दस्तावेजों के सहारे पूर्व मंत्री व उनकी पत्नी भानवी, रोहित व मोनिका ने साजिश करके उसके चेकबुक से चेक काटकर व फर्जी हस्ताक्षर से शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से उसके नाम एक्सिस बैंक में उनके नाम से खाता खुलवा लिया. लाखों रुपये का लेनदेन भी किया. 

Tags

Advertisement