Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चुनाव आयोग को AAP का चैलेंज, कहा- आप अपनी EVM दें हम हैक करके दिखाएं

चुनाव आयोग को AAP का चैलेंज, कहा- आप अपनी EVM दें हम हैक करके दिखाएं

दिल्ली विधानसभा में EVM जैसे गैजेट के डेमो के बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से जल्द 'हैकाथन' की तारीख तय करने की मांग की है. आप नेता गोपाल राय ने कहा कि ये मनगढ़ंत बातें हैं कि EVM से छेड़छाड़ नहीं हो सकती. चुनाव आयोग से निवेदन है कि अपनी ईवीएम दें.

Advertisement
  • May 10, 2017 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में EVM जैसे गैजेट के डेमो के बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से जल्द ‘हैकाथन’ की तारीख तय करने की मांग की है. आप नेता गोपाल राय ने कहा कि ये मनगढ़ंत बातें हैं कि EVM से छेड़छाड़ नहीं हो सकती. चुनाव आयोग से निवेदन है कि अपनी ईवीएम दें. हम उसे हैक कर दिखाएंगे. 
 
 
क्या कहा राय ने ?
गोपाल राय ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए AAP कल से ‘लोकतंत्र बचाओ’ अभियान शुरू करेगी. पार्टी के लोग इलेक्शन कमीशन के बाहर प्रदर्शन करेंगे. हम चाहते हैं कि भविष्य के सभी चुनाव ईवीएम के साथ वोटर वेरीफाईड पेपर ऑडिट ट्राइल (वीवीपीएटी) के द्वारा करवाए जाएं. आप शुरुआत से ही ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संबंधी मुद्दे को पंजाब विधानसभा चुनाव और अब दिल्ली के स्थानीय चुनावों में जोरशोर से उठाती रही है.
 
 
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के एक दिन के सत्र के दौरान आप विधायक सौरभ भारद्वाज विधानसभा में कथित तौर पर ईवीएम मशीन लेकर पहुंचे जहां उन्होंने बारी-बारी से राजनीतिक पार्टियों को दो-दो वोट दिए. पहले दो बार में रिजल्ट बिलकुल ठीक आए लेकिन तीसरी बार में रिजल्ट वो नहीं आए जिसे वोट किया गया था. सौरभ भारद्वाज ने सदन में वोटिंग की पूरी प्रक्रिया को करके दिखाया.
 
 
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग की इजाजत के बिना कोई भी ईवीएम मशीन को नहीं ले जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह की मशीन का डेमो के लिए इस्तेमाल किया गया वो मशीन वो नहीं है जिसका इस्तेमाल चुनाव आयोग करता है. 

Tags

Advertisement