नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे को दिखाया गया BSP से बाहर का रास्ता

बीएसपी के सीनियर लीडर और पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. नसीमुद्दीन के साथ उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.

Advertisement
नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे को दिखाया गया BSP से बाहर का रास्ता

Admin

  • May 10, 2017 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बीएसपी के सीनियर लीडर और पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. नसीमुद्दीन के साथ उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.
 
खबर के अनुसार नसीमुद्दीन और उनके बेटे अफजल पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप है. इस बात की जानकारी बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है.
 
सतीश मिश्रा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नसीमुद्दीन सिद्दकी और उनके बेटे अफजल पार्टी की छवि खराब कर रहे थे. मिश्रा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि नसीमुद्दीन ने लोगों से बीएसपी की सरकार के नाम पर पैसे लिए हैं.
 
उन्होंने यह भी दावा किया कि सिद्दीकी ने पश्चिमी यूपी में बेनामी संपत्ति बनाई और अवैध बूचड़खाने भी चला रहे थे. उन्होंने कहा कि सिद्दीकी और उनके बेटे को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करने के साथ-साथ पार्टी से निकालने का फैसला किया गया है.
 
बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी के जाने-माने चेहरे होने के साथ-साथ बसपा सुप्रीमों मायावती के करीबी भी थे. नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी का सबसे बड़ा मुस्लिम चेहरा रहे हैं. वहीं उनके बेटे की बात करें तो अफजल सिद्दीकी की ही देखरेख में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीएसपी का सोशल मीडिया अभियान चल रहा था.

Tags

Advertisement