नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को फूड प्वाइजनिंग के बाद उनको दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने बताया कि उनको फूड प्वाइजनिंग के कारण रविवार को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
फिलहाल वो पूरी तरह से स्वस्थ्य है और जल्द ही उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. आपको बात दें कि इसी मार्च में भी सोनिया गांधी इलाज के सिलसिले में विदेश गईं थीं. जिसके बाद उनसे मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी विदेश गए थे. सोनिया गांधी विदेश से इलाज करवाकर 24 मार्च को भारत लौटी. हालांकि इस पर पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया था.
मार्च में भी थीं अस्वस्थ्य
सोनिया गांधी अस्वस्थ्य होने के कारण मार्च में हुए पांच राज्यों के चुनाव में प्रचार भी नहीं किया था. वोटिंग और काउंटिंग के दिन भी वो बाहर ही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी पिछले साल अगस्त में वाराणसी में एख रोड के दौरान बीमार पड़ गई थीं, जिसके बाद से उनकी पार्टी में सक्रियता कम हो गई है.