Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्ली विधानसभा में हंगामा, मार्शल ने बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता को निकाला बाहर

दिल्ली विधानसभा में हंगामा, मार्शल ने बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता को निकाला बाहर

दिल्ली विधानसभा का शुरुआती दिन ही हंगामेदार रहा. जैसा कि विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर कायास लगाये जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी में मची उथल-पुथल को लेकर हंगामेदार होगा, मंगलवार को वैसा ही दिखा. दिल्ली विधानसभा में कार्यवाही के दौरान ही भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को बाहर कर दिया गया.

Advertisement
  • May 9, 2017 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का शुरुआती दिन ही हंगामेदार रहा. जैसा कि विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर कायास लगाये जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी में मची उथल-पुथल से सदन हंगामेदार होगा, मंगलवार को वैसा ही दिखा. दिल्ली विधानसभा में कार्यवाही के दौरान ही भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को बाहर कर दिया गया.

दरअसल, दिल्ली विधानसभा में कार्यवाही की शुरुआत होने से पहले ही विजेंद्र गुप्ता केजरीवाल पर लगे आरोपों पर बात करना चाहते थे, लेकिन स्पीकर इस पर बात करने की बजाय ईवीएम मामले पर बात करना चाहते थे. मगर विजेंद्र अपनी बातों पर अड़े रहें और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर स्पीकर राम निवास गोयल ने मार्शल को उठाने के लिए कहा. मगर विजेंद्र गुप्ता वहीं बैठे रहें. इसके बाद स्पीकर के आदेश पर विजेंद्र को मार्शलों ने बाहर निकाल दिया.  
 

 

बताया जा रहा है कि स्पीकर राम निवास गोयल चाहते थे कि पहले उस मुद्दे पर बात की जाए, जिसके लिए ये सत्र बुलाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम का मुद्दा सीधा जनता के हित से जुड़ा हुआ है. मगर विजेंद्र कुछ भी मानने से इंकार कर दिये और वहीं कुछ कागज दिखाने लगे. 
 
 
बता दें कि जब मार्शल विजेंद्र को उठाने की कोशिश कर रहे थे, तब आप की नेता अल्का लांबा ने भी चुटकी ली. उन्होंने कहा- ‘गुप्ता जी उठाने दीजिए, अच्छी तस्वीरें आएंगी.’ बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर ने बाहर करने का ऑर्डर दिया था. इससे पहले भी विजेंद्र को कार्यवाही के दौरान बाहर किया जा चुका है. 

Tags

Advertisement