Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केजरीवाल पर लगे आरोप सच साबित हुए तो धरने पर बैठूंगा: अन्ना हजारे

केजरीवाल पर लगे आरोप सच साबित हुए तो धरने पर बैठूंगा: अन्ना हजारे

समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोपों को लेकर कहा है कि अगर ये सब आरोप सच साबित हो जाते हैं तो वह जंतर मंतर में धरने पर बैठेंगे.

Advertisement
  • May 9, 2017 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोपों को लेकर कहा है कि अगर ये सब आरोप सच साबित हो जाते हैं तो वह जंतर मंतर में धरने पर बैठेंगे. 
 
उन्होंने कहा, ‘अगर सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोपों को सिद्ध कर दिया तो मैं केजरीवाल के खिलाफ जंतर मंतर में धरने पर बैठूंगा.’ एक तरह से अन्ना ने आरोप सिद्ध होने के बाद केजरीवाल को इस्तीफा देने की बात कर दी है.
 
‘केजरीवाल से दुखी हूं’
इससे पहले अन्ना हजारे से इंडिया न्य़ूज के शो टूनाइट विद दीपक चौरसिया में सीधा सवाल पूछा गया था कि ‘जब वो अपने आंदोलन भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं से इस्तीफे की मांग करते थे तो क्या अब वो अपने शागिर्द से इस्तीफा मांगेंगे? 
 
इसपर अन्ना हजारे ने कहा कि हमने कभी किसी ऐसे नेता से इस्तीफा नहीं मांगा जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उनसे मांगे जिनके ऊपर आरोप सिद्ध हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच होनी चाहिए.
 
बता दें कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपए कैश लेने का आरोप लगाया है और इस मामले के सबूत उन्होंने आज सीबीआई को सौंपी है.
 

Tags

Advertisement