अहमदाबाद : गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के बेटे जैमिन पटेल को सोमवार को कतर एयरवेज ने फ्लाइट से उतार दिया. वो कतर एयरवेज की फ्लाइट से ग्रीस जा रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री के बेटे जयमीन पटेल नशे की हालत में हवाईअड्डे पहुंचे और विमानन कंपनी के कर्मचारियों से उलझ गये.
बताया जा रहा है कि जैमिन पटेल, अपनी पत्नी और बेटी के साथ सोमवार सुबह कतर एयरलाइंस से घूमने के लिए ग्रीस जा रहे थे. वह इतने नशे में थे कि उन्हें आव्रजन काउंटर और अन्य जांच के लिए व्हीलचेयर में ले जाना पड़ा. अधिकारी ने कहा, जैमिन पटेल को विमान में सवार होने से रोक दिया गया. उसने एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस भी की.
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से जब इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेटे पर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा, उसकी पत्नी और पोती छूट्टियां मनाने जा रहे थे. उसकी तबियत ठीन नहीं थी. 60 वर्षीय मंत्री पटेल ने आगे बताया कि उसकी पत्नी ने घर पर फोन किया और उसके बाद घर लौट आने को कहा. उन्होंने कहा, मेरे विरोधी हमारी छवि खराब करने की साजिश करने के लिए झूठी खबरे फैला रहे हैं.
बता दें कि फ्लाइट में नशे में चढ़ने पर यात्री के पकड़े जाने पर उसे जेल हो सकती है. लेकिन अभी तक जैमिन पटेल के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. जहां एक ओर गुजरात में शराबबंदी कानून को और सख्त बनाने पर गुजरात सरकार कई नए प्रावधान लेकर आई है वहीं गुजरात उपमुख्यमंत्री के बेटे की इस तरह की घटना सरकार पर कई सवाल खड़े करती है.