Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • AAP में घमासान पर केजरीवाल का पहला ट्वीट, कहा- विधानसभा के विशेष सत्र से होगी शुरुआत

AAP में घमासान पर केजरीवाल का पहला ट्वीट, कहा- विधानसभा के विशेष सत्र से होगी शुरुआत

आम आदमी पार्टी में चल रहे घमासान पर केजरीवाल ने पहली बार ट्वीट कर कहा है कि जीत सत्य की होगी, कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत होगी

Advertisement
  • May 8, 2017 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में चल रहे घमासान पर केजरीवाल ने पहली बार ट्वीट कर कहा है कि जीत सत्य की होगी, कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत होगी. इससे पहले कपिल मिश्रा के आरोप लगाने के बाद से वो दूसरे के ऐसे ट्वीट को रीट्वीट कर रहे थे.
 
जिसमें कपिल के बयान पर सवाल उठाए गए थे लेकिन सीधे तौर पर खुद कुछ नहीं बोल रहे थे. लगातार मीडिया और सोशल मीडिया पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया जा रहा था. ऐसे में केजरीवाल ने बगैर कपिल मिश्रा या हालिया विवाद का कोई जिक्र किए बगैर सिर्फ इतना कहा है कि जीत सत्य की होगी जिसकी शुरुआत कल दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से होगी.
 
आपको बता दें कि केजरीवाल ने दो दिन पहले ही कपिल मिश्रा को कैबिनेट से बाहर निकाला था. जिसके बाद आज हुए PAC की बैठक में कपिल मिश्रा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. अब देखना ये होगा कि केजरीवाल कल के विशेष सत्र में क्या जवाब देते हैं. क्योंकि केजरीवाल अभी तक पूरे मामले पर खुलकर सफाई नहीं दिए हैं. 
 

Tags

Advertisement