Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश को दिया ऑफर, लालू का हाथ छोड़ने पर बीजेपी देगी समर्थन

सुशील मोदी ने सीएम नीतीश को दिया ऑफर, लालू का हाथ छोड़ने पर बीजेपी देगी समर्थन

लालू यादव और सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का ऑडियों टेप आने के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

Advertisement
  • May 8, 2017 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: लालू यादव और सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का ऑडियों टेप आने के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि अगर सीएम नीतीश कुमार आरजेडी प्रमुख लालू यादव का हाथ छोड़ते हैं तो बीजेपी उनको समर्थन देने पर विचार कर सकती है.
 
सुशील कुमार मोदी ने लालू को चाराघोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार फिलहाल तो अभी लालू का हाथ नहीं छोड़ने वाले, फिर भी आगे अगर वो लालू को बाहर करते हैं तो बीजेपी हाथ मिलाने के बारे में विचार करेंगी. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश के लिए लालू का साथ छोड़ना आसान नहीं है क्योंकि नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी का डर है. फिलहाल वो सीएम बने रहना चाहते हैं जिसके लिए लालू का साथ होना जरूरी है.
 
जेडीयू ने बयान को गुमराह करने वाला बताया
सुशील कुमार मोदी के लालू का साथ छोड़ने वाले बयान को गुमराह करने वाला बयान बताया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सुशील मोदी के ऑफऱ का इस महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. सरकार 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
 
 
लालू पर चलेगा आपराधिक मुकदमा
950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेड़ी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की दलील स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मामला चलाने का आदेश दे दिया है. कोर्ट ने कहा कि 9 महीने में ट्रायल हो पूरा करना होगा

Tags

Advertisement