Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रात भर में ही पलटे कपिल मिश्रा, ट्वीट में बताया टैंकर स्कैम और सुबह खुलासे में नाम भी नहीं लिया

रात भर में ही पलटे कपिल मिश्रा, ट्वीट में बताया टैंकर स्कैम और सुबह खुलासे में नाम भी नहीं लिया

आप नेता कपिल मिश्रा ने शनिवार को कैबिनेट से बाहर निकाले जाने के बाद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि वो कल टैंकर स्कैम को लेकर बड़ा टैंकर खुलासा करेंगे

Advertisement
  • May 7, 2017 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  आप नेता कपिल मिश्रा ने शनिवार को कैबिनेट से बाहर निकाले जाने के बाद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि वो कल टैंकर स्कैम को लेकर बड़ा टैंकर खुलासा करेंगे. लेकिन आज के उनके खुलासे में तो टैंकर स्कैम का नाम ही नहीं आया. जबकि वो खुद शनिवार को टैंकर स्कैम की बात ट्वीट के जरिए बोल चुके थे. 
 
तो इस तरह से कपिल मिश्रा ने भी समय रहते अपना ट्रैक बदल लिया है. उन्होंने जो भी खुलासे किए उसमें टैंकर घोटाले का नाम  ही नहीं आया. दूसरी ओर यही हाल कुमार विश्वास ने भी किया. उन्होंने कपिल मिश्रा के कैबिनेट से निकाले जाने के बाद ट्वीट कर कहा कि देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज उठाना जारी रखेंगे.
 
उसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि एक आंदोलन और सही. न थके हैं, न डरे हैं. सत्ता के लिए किसी घड़े का बूंद भर जल भी नहीं चखा इसलिए अभी तक जंतर मंतर की आग बाकी है. लेकिन कुमार विश्वार जैसे ही भोपाल से दिल्ली लौटे सबसे पहले
केजरीवाल से मिलने पहुंच गए.काफी देर बातचीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि अरविंद से मेरा 12 वर्ष का परिचय है और इतने साल काम करने के बाद मै कह सकता हूं कि वो भ्रष्टाचार करेगा ये मैं सोच भी नहीं सकता. कुमार के इस ट्वीट के बाद सारा माजरा साफ हो गया.
 
आम आदमी पार्टी में आपसी टकराव जारी है. एक तरफ कैबिनेट से बाहर किए गए कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर 2 करोड़ लेने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर पार्टी ने उनके इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. इस सब के बीच कपिल मिश्रा ने भी अपना ट्रैक बदल दिया है. 

Tags

Advertisement