Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम ने माना, अखिलेश यादव को 2012 में मुख्यमंत्री बनाना सबसे बड़ी गलती

मुलायम ने माना, अखिलेश यादव को 2012 में मुख्यमंत्री बनाना सबसे बड़ी गलती

उत्तर प्रदेश के राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में मची कलह अभी तक थमी नहीं है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव के साथ अपनी नाराजगी जाहिर की है. मुलायम ने कहा कि साल 2012 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना उनकी बड़ी गलती थी.

Advertisement
  • May 7, 2017 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में मची कलह अभी तक थमी नहीं है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव के साथ अपनी नाराजगी जाहिर की है. मुलायम ने कहा कि साल 2012 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना उनकी बड़ी गलती थी. उन्होंने ये बात मैनपुरी के जुनेसा गांव में एक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कही.
 
 
मुलायम ने कहा कि सीएम हमको बनना चाहिए था. अगर में मुख्यमंत्री होता तो बहुमत मिल जाता और दोबारा सत्ता में लौटते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन एसपी की बुरी दशा के लिए जिम्मेदार है. हमारी जिंदगी बर्बाद करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी. मेरे मना करने के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से गठबंधन किया और इस वजह से पार्टी को चुनाव में हार मिली.  बाप-बेटे पर लोगों को बोलने का मौका मिला.
 
 
मुलायम ने रामगोपाल को ‘शकुनी’ बताने वाले शिवपाल के बयान को भी सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि शिवपाल को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया, यहां तक की पैसा भी खर्च किया गया. मुलायम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी ने यूपी की जनता के साथ जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. झूठ बोलकर मासूम जनता को केवल ठगा.
 
 
मुलायम सिंह ने शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश ने तो अपने चाचा को ही मंत्री के पद से हटा दिया. मैनपुरी में मुलायम का दर्द छलक आया. उन्होंने कहा, ‘मैंने अखिलेश को सीएम बनाया. कभी किसी पिता ने अपने रहते हुए ही बेटे के लिए पद त्याग नहीं किया, मेरा बहुत अपमान किया गया. अखिलेश ने तो अपने पिता का साथ तक नहीं दिया.’

Tags

Advertisement