नई दिल्ली: आपसी कलह के बाद दो फाड़ हुई आम आदमी पार्टी में आरोपों का दौर जारी है. पहले सत्येंद्र जैन पर अपनी बेटी के रिश्तेदारों को सरकार में अहम पद दिए जाने का आरोप लगा. अब केजरीवाल पर कभी उनके खसा रहे कपिल मिश्रा ने ही उन पर पैसे लेने का आरोप लगा दिया है. एक दिन पहले ही केजरी कैबिनेट से बाहर किए गए कपिल मिश्र केजरीवाल सरकार के कई बड़े खुलासे किए.
इस पूरे बखेड़े का जड़ 50 करोड़ रुपए की डील हो सकती है. कपिल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के अंदर चल रहे कलह का पूरी स्क्रिप्ट ही जनता के सामने परोस दिया. कपिल ने 50 करोड़ रुपए डील खुलासा करते हुए दावा किया कि शुक्रवार को सीएम आवास पर सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश में दिया.
ये पैसा उसी 50 करोड़ डील का ही हिस्सा हो सकता है. कपिल ने खुद कहा कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें बताया था कि वो केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की लैंड डील करवाई है. कपिल ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि केजरीवाल ईमानदार हैं लेकिन इस पैसे के बारे में पूछने पर उन्होंने कुछ नहीं बताया. जब मैने उनसे पैसे के बारे में पूछा तो वो कहने लगे कि राजनीति में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बताई नहीं जाती है.
अब आगे क्या?
सवाल ये उठता है कि कपिल मिश्रा के आरोप के बाद पार्टी का अगला कदम क्या हो सकता है. केजरीवाल पर लगे आरोपों को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने निराधार बताया है. तो दूसरी ओर पार्टी के ही नेता कुमार विश्वास ने भी इस पार्टी का बूरा दौरा बताया है, साथ में कार्यकर्ताओं से संयम रखने की अपील की. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बोल चुके है कि भष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे जो भी हो.
कुल मिलाकर कुमार विश्वास भी केजरीवाला के सपोर्ट में पूरी तरह से सामने नहीं आ रहे हैं. इसके पीछे भी का सबसे बड़ा कारण भी कपिल मिश्रा ही है. पिछले हफ्ते जब कुमार विश्वास पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगा तो कपिल मिश्रा कुमार विश्वास के सपोर्ट में आ गए थे. खबर तो ये भी थी कि कपिल के साथ पार्टी के आधे विधायक भी कुमार के पक्ष में खड़े हो गए थे. इसलिए हो सकता है कि कुमार विश्वास कपिल के साथ बैठक कर पार्टी के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं.