ओडिशा: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया. उन्होंने अपने कैबिनेट में 10 नये चेहरों और दो राज्य मंत्रियों को जगह दी है. बता दें कि ओडिशा के दस मंत्रियों ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा देकर मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दे दिये थे.
दरअसल, तीन साल के कार्यकाल में नवीन पटनायक ने अब तक तीन बार अपने कैबिनेट में फेरबदल किया है. सभी नये मंत्रियों को राज्यभवन में राज्यपाल एससी जामिर ने मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ट मंत्रियों की उपस्थति में शपथ दिलाई. बता दें कि दस नये चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी, वहीं दो राज्य मंत्रियों प्रफुल्ल मलिक और रमेश चंद्र माझी को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी.
नये चेहरों में एस एन पात्रो, निरंजन पुजारी, प्रताप जेना, महेश्वर मोहंती, शशिभूषण बेहेरा एवं प्रफुल्ल समल कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा, नरसिंह साहू, अनंत दास, चंद्र सारथी बेहेरा एवं सुशांत सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया है. बता दें कि सुशांत सिंह, नरसिंह साहू, अनंत दास, चंद्र सारथी बेहेरा और शशिभूषण बेहेरा पहली बार मंत्री बने हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 6 नए मंत्री और चार राज्य मंत्रियों ने आज शपथ ली है. इसके अलावा दो राज्य मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
गौरतलब है कि साल 2014 के बाद से पहली बार सरकार में फेरबदल करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एस एन पात्रो, प्रफुल्ल समल, महेश्वर मोहंती, प्रताप जेना और निरंजन पुजारी जैसे अनुभवी नेताओं को वापस मंत्रिमंडल में जगह दी है.
बता दें कि कल प्रदीप कुमार अमात, देवी प्रसाद मिश्रा, लाल बिहारी हिमारिका, जोगेंद्र बेहरा, पुष्पेंद्र सिंहदेव, अरुण कुमार साहू, संजय दासबर्मा, सुदाम मारंदी, प्रणब प्रकाश दास और प्रदीप पनिग्राही ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण पटनायक सरकार को ये फेरबदल करने पड़े.