Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कपिल मिश्रा के आरोपों पर अन्ना ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने मेरा विश्वास तोड़ा है

कपिल मिश्रा के आरोपों पर अन्ना ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने मेरा विश्वास तोड़ा है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर लागाए गये आरोपों के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.

Advertisement
  • May 7, 2017 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर लागाए गये आरोपों के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. आज सुबह कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. अब इसके बाद समाजसेवी अन्ना हजारे का भी बयान आ गया है. 

कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद अन्ना हजारे ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने मेरा विश्वास तोड़ा है. मुझे काफी विश्वास था, मगर सब टूट गया. उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा ने जो आंखों देखी देखा है और जो बोला है, वह मुझे बहुत बुरा लगा है. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’
 
इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने से पहले कहा कि मैं खुद इस मामले की जांच करूंगा और फिर मैं डिटेल में बात करूंगा. 
 
बता दें कि आज सुबह पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए दिए हैं और ये सब उन्होंन अपनी आंखों से देखा है.
 
इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए सत्येंद्र जैन 50 करोड़ की डील भी कराई है. हालांकि, इन आरोपों को मनीष सिसोदिया ने बेबुनियाद बताया था. खैर कपिल मिश्रा के इन खुलासों के बाद से ही आम आदमी पार्टी में राजनीतिक भूचाल सा आ गया. 
 
 

Tags

Advertisement