नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है. मिश्रा ने केजरीवाल पर कैश लेने का आरोप लगाया, जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कपिल मिश्रा को उनके बयान को लेकर घेरा है.
आप विधायक सरिता सिंह ने ट्वीट कर कपिल मिश्रा पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा, ‘कपिल मिश्रा ने झूठ और नीचता की सारी हदें पार कर दी है. डूब मरो, शर्म करो. आप के सभी कार्यकर्ताओं को अरविंद केजरीवाल पर पूरा भरोसा है. कपिल मिश्रा की हिम्मत कैसे हुई झूठे बेबुनियाद आरोप लगाने की.’
द्वारका से आप विधायक आदर्श शास्त्री ने ट्वीट कर कहा, ‘अरविंद जी की ईमानदारी, त्याग और संघर्ष से प्रेरणा लेकर हम जैसे लोगों ने इस राजनैतिक-आंदोलन को अपनाया है. पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ही देश के एकमात्र ईमानदार नेता हैं. वह बेदाग हैं और मेरा उनपर पूरा भरोसा है. ये सभी आरोप हमें नहीं डरा सकते.’
वहीं कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, ‘साथियों-कार्यकर्ताओं से प्रार्थना है धैर्य रखें, परस्पर विश्वास बनाए रखें. देश-कार्यकर्ताओं के हित में जो सर्वश्रेष्ठ होगा हमसब मिलकर करेंगे.’
वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केजरीवाल पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि कपिल मिश्रा की किसी भी बात पर जवाब नहीं दिया जा सकता.
बता दें कि कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए दिए हैं और ये सब उन्होंन अपनी आंखों से देखा है.
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मेरे सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश दिए थे, मैंने अपनी आंखों से यह देखा है. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए सत्येंद्र जैन 50 करोड़ की डील भी कराई है.’
बता दें कि कपिल मिश्रा को कल जल मंत्री पद से शनिवार दे दिन हटाया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह ऐलान किया था कि वह आज कुछ बड़ा खुलासा करेंगे. उन्होंने आज एलजी अनिल बैजल से भी मुलाकात की और मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सभी खुलासे किए.