नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदाम हमला किया. मिश्रा ने केजरीवाल पर कैश लेने का आरोप भी लगाया, जिसके बाद अब बीजेपी ने केजरीवाल को घेर लिया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि खुद के ऊपर लगे कैश लेने के आरोपों के बाद अब केजरीवाल को तुरंत अपना पद छोड़ देना चाहिेए और इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मंत्री ने ही उन्हें रिश्वत लेते देखा है, ऐसे में उन्हें अब दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, इसके साथ ही कपिल मिश्रा के बयान को आधार बनाकर दिल्ली पुलिस को केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर देनी चाहिए.
वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार देश की सबसे बड़ी भ्रष्ट सरकार है. ये पार्टी ईमानादारी की बुनियाद पर सामने आई थी, लेकिन इसने धोखा दिया है.
बता दें कि कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए दिए हैं और ये सब उन्होंन अपनी आंखों से देखा है.
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मेरे सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश दिए थे, मैंने अपनी आंखों से यह देखा है. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए सत्येंद्र जैन 50 करोड़ की डील भी कराई है.’
बता दें कि कपिल मिश्रा को कल जल मंत्री पद से शनिवार दे दिन हटाया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह ऐलान किया था कि वह आज कुछ बड़ा खुलासा करेंगे. उन्होंने आज एलजी अनिल बैजल से भी मुलाकात की और मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सभी खुलासे किए.