Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कपिल मिश्रा के आरोपों पर सिसोदिया की सफाई, कहा- सब बेबुनियाद बातें हैं

कपिल मिश्रा के आरोपों पर सिसोदिया की सफाई, कहा- सब बेबुनियाद बातें हैं

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदाम हमला किया. मिश्रा ने केजरीवाल पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया, जिसके बाद अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफाई देते हुए कहा है कि कपिल मिश्रा के सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

Advertisement
  • May 7, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदाम हमला किया. मिश्रा ने केजरीवाल पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया, जिसके बाद अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफाई देते हुए कहा है कि कपिल मिश्रा के सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
 
सिसोदिया ने कहा, ‘कपिल मिश्रा के आरोप जवाब देने लायक नहीं हैं. शनिवार की शाम को मैंने कपिल मिश्रा को बुलाकर यह जानकारी दी थी कि केजरीवाल मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं, उन्हें इसकी वजह भी बताई थी कि पिछले दिनों बहुत से एमएलए से मुलाकात होने के बाद यह बात सामने आई है कि लगभग सभी विधानसभा में पानी को लेकर परेशानी हैं, ये बात मैंने उन्हें बताई थी और कहा था कि केजरीवाल मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे.’
 
सिसोदिया ने कहा कि अब कपिल मिश्रा ने जिस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते, उनकी बातें जवाब देने लायक भी नहीं हैं, इन आरोपों का कोई सिर-पैर नहीं हैं, सब उलजुलूल बातें हैं.
 
बता दें कि कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए दिए हैं और ये सब उन्होंन अपनी आंखों से देखा है.
 
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मेरे सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश दिए थे, मैंने अपनी आंखों से यह देखा है. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए सत्येंद्र जैन 50 करोड़ की डील भी कराई है.’
 
बता दें कि कपिल मिश्रा को कल जल मंत्री पद से शनिवार दे दिन हटाया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह ऐलान किया था कि वह आज कुछ बड़ा खुलासा करेंगे. उन्होंने आज एलजी अनिल बैजल से भी मुलाकात की और मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सभी खुलासे किए.

Tags

Advertisement