लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम का पद संभालने के बाद पहली बार आगरा के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही वह विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे.
सीएम योगी आगरा दौरे पर मलिन बस्तियों में सफाई अभियान सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. ताज नगरी आगरा के अपने दौरे में सीएम योगी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की हालत की भी समीक्षा करेंगे.
बता दें कि स्वच्छ शहरों की सूची में उत्तर प्रदेश के शहरों के पिछड़ने के बाद अब सीएम योगी ने सफाई अभियान का जिम्मा खुद ही ले लिया है. उन्होंने शनिवार को लखनऊ की सड़कों पर भी झाड़ू लगाई थी.
क्या है योगी का कार्यक्रम?
यूपी सीएम योगी रविवार की सुबह 10.30 बजे आगरा टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से वह सीधे सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज जाएंगे. रिपोर्ट्स है कि योगी कॉलेज के आपाल कक्ष का निरीक्षण भी कर सकते हैं, जिसके बाद योगी ताज कॉरीडोर मैदान जाएंगे, उसके बाद योगी नगला पद्मा जाएंगे और वहां यमुना किनारे रबर पुल का शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि योगी ने 2018 तक पूरे राज्य को सौ प्रतिशत स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है. इसी मिशन के तहत शनिवार को लखनऊ में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया. योगी ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए केन्द्र की तरफ से 1263 करोड़ का रुपए का फंड जारी करने के लिए वेकैंया नायडू का आभार जताया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर महीने के पहले शनिवार को सुबह सात से नौ बजे तक लखनऊ की मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.