Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में दिए बगावत के संकेत, लिखा- जंतर-मंतर की आग अभी बाकी है साथियों

कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में दिए बगावत के संकेत, लिखा- जंतर-मंतर की आग अभी बाकी है साथियों

दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी का अंदरुनी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद जहां एक और कपिल मिश्रा बागी हो गए हैं और उन्होंने कहा कि टैंकर स्कैम में केजरीवाल से जुड़े बड़े नामों का खुलासा करूंगा. वहीं दूसरी और AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने शनिवार रात दो ट्वीट करके फिर से इशारों-इशारों में बगावत के संकेत दिए हैं.

Advertisement
  • May 7, 2017 2:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी का अंदरुनी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद जहां एक और कपिल मिश्रा बागी हो गए हैं और उन्होंने कहा कि टैंकर स्कैम में केजरीवाल से जुड़े बड़े नामों का खुलासा करूंगा. वहीं दूसरी और AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने शनिवार रात दो ट्वीट करके फिर से इशारों-इशारों में बगावत के संकेत दिए हैं. 
 
 
कुमार विश्वास ने शनिवार रात 11.22 बजे पर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि “एक आंदोलन और सही. न थके हैं, न डरे हैं. सत्ता के किसी घड़े का बूँद भर जल भी नहीं चखा इसलिए अभीतक जंतर-मंतर की आग बाक़ी है. साथियों आश्वस्त रहो”. 
 
इससे पहले शनिवार रात 8.41 बजे किए गए ट्वीट में कुमार विश्वास ने साफ तौर पर अपने इरादें जाहिर कर दिए. उन्होंने लिखा कि परिणाम चाहे कुछ भी हो, वो भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी के अंदर और बाहर आवाज़ उठाना जारी रखेंगे. 
 
 
कुमार विश्वास के इन ट्वीट्स से राजनीतिक विशेषज्ञ ये कयास लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के अंदर अंदरुनी हालात अभी ठीक नहीं हैं. और केजरीवाल और विश्वास के बीच जो दूरियां पैदा हुई थीं वो भी अभी बरकरार हैं. 
 
बता दें कि इससे पहले आप विधायक अमानतुल्लाह प्रकरण के बाद कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी थी. जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की बातें कही जा रही थी. लेकिन उस समय अरविंद केजरीवाल ने विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाकर उन्हें ऐसा कदम उठाने से रोक लिया था. 

Tags

Advertisement