Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सेक्युलर मोर्चे पर मुलायम का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे शिवपाल ने कुछ नहीं बताया

सेक्युलर मोर्चे पर मुलायम का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे शिवपाल ने कुछ नहीं बताया

नई दिल्ली: सपा में आपसी टकराव के बाद भाई शिवपाल यादव के ऑल इंडिया सेक्युलर मोर्चे के गठन की जानकारी मुलायम सिंह यादव को नहीं है. जबकि शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव को पार्टी का मुखिया बनाने की बात कही है.   अब मुलायम सिंह यादव ने अपने बयान में कहा कि पिछले एक हफ्ते […]

Advertisement
  • May 6, 2017 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सपा में आपसी टकराव के बाद भाई शिवपाल यादव के ऑल इंडिया सेक्युलर मोर्चे के गठन की जानकारी मुलायम सिंह यादव को नहीं है. जबकि शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव को पार्टी का मुखिया बनाने की बात कही है.
 
अब मुलायम सिंह यादव ने अपने बयान में कहा कि पिछले एक हफ्ते से उनकी और शिवपाल यादव की कोई बात नहीं हुई है. उन्हें सेक्युलर मोर्चा के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. मुलायम ने कहा कि शिवपाल के पार्टी बनाने के दावे पर मैं उससे बात करूंगा और उसको समझा लूंगा.
 
मुलायम से जब पार्टी के टूटने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि परिवार और पार्टी में कोई अलग होने के बारे में नहीं सोच रहा है. उन्होंने कहा कि शिवपाल मेरा भाई है मैं हमेशा उसको सपोर्ट करूंगा. अखिलेश यादव की उससे क्या नाराजगी है मुझे नहीं पता.
 
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले से ही समाजवादी पार्टी दो फाड़ में बट चुकी है. एक तरफ पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा रामगोपाल यादव तो दूसरी ओर पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव हैं. 
 
5 मई को ही किया ऐलान
समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शिवपाल ने 5 मई को ही नए मोर्चे के गठन की घोषणा की थी. शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मोर्चे का गठन तीन महीनों के अंदर हो जाएगा. इस पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह होंगे. हालांकि शिवपाल ने पार्टी बनाने की बात तो बोल दिए लेकिन ये नहीं बताए कि वे समाजवादी पार्टी छोड़ेंगे या नहीं.

Tags

Advertisement