Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लालू-शहाबुद्दीन ऑडियो टेप मामला: सुशील मोदी ने की कार्रवाई की मांग

लालू-शहाबुद्दीन ऑडियो टेप मामला: सुशील मोदी ने की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: लालू यादव और शहाबुद्दीन ऑडियो टेप मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्रवाई की मांग की है. सुशीम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू बिहार में सरकार के काम को प्रभावित करते रहे हैं.   लालू के इस रवैये के बाद […]

Advertisement
  • May 6, 2017 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लालू यादव और शहाबुद्दीन ऑडियो टेप मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्रवाई की मांग की है. सुशीम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू बिहार में सरकार के काम को प्रभावित करते रहे हैं.
 
लालू के इस रवैये के बाद बिहार की जनता राज्य सरकार पर कैसे विश्वास करेगी. उन्होंने कहा कि जेल में बंद आरोपी जेल से ही लालू प्रसाद यादव के लागातार संपर्क में रहता था. उसके कहने पर सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिए जाते थे. सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों के गठजोड़ के कारण ही राज्य सरकार की स्थिति दिन पर दिऩ खराब होती जा रही है.
 
 
उन्होंने कहा कि राज्य के अपराधी लालू प्रसाद के माध्यम से एसपी-डीएम जैसे बड़े अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं इससे बूरे दिन और क्या हो सकते हैं. सुशील ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे राज्य में अपराधियों से समझौता कर रहे हैं. आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले मामले के आरोपी है और वो फिलहाल बेल पर बाहर हैं.
 
ऐसा है पूरा मामला
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. दोनों के बीच बातचीत का एक टेप सामने आया है जिसमें लालू को शहाबुद्दीन किसी बात के लिए ऑर्डर देते हुए सुनाई दे रहे हैं.
 
 
एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल ने इस टेप का प्रसारण किया. टेप उस वक्त का है जब 1 अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी का फैसला लागू किया गया था. इस फैसले के बाद शहाबुद्दीन ने अपने सपोर्टर्स से फोन पर शराब के ट्रांसपोर्ट को लेकर बातचीत की थी साथ ही साथ उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.

Tags

Advertisement