Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अरविंद केजरीवाल के घर आज होगी AAP विधायकों की अहम बैठक

अरविंद केजरीवाल के घर आज होगी AAP विधायकों की अहम बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आज आप विधायकों की अहम बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में पंजाब में पार्टी नेतृत्व में बदलाव पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि पंजाब-गोवा विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार से पार्टी में घमासान मचा हुआ है.

Advertisement
  • May 6, 2017 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आज आप विधायकों की अहम बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में पंजाब में पार्टी नेतृत्व में बदलाव पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि पंजाब-गोवा विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार से पार्टी में घमासान मचा हुआ है.
 
ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब में पार्टी की बागडोर दिल्ली की बजाय पंजाब के नेताओं के हाथ में दी जाए और फैसले लेने का अधिकार भी उन्हीं को दिया जाए. यह भी बताया जाता है कि महत्‍वपूर्ण मामलों में अंतिम मोहर राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व ही लगाएगा. 
 
आम आदमी पार्टी की इस बैठक में दिल्ली के विधायकों और जिला प्रभारियों को बुलाया गया है. अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में हार के बाद विधायकों और जिला प्रभारियों से राय मांगी गई थी. जानकारों की मानें तो केजरीवाल का अगला निशाना पंजाब है जहां विधानसभा चुनावों में हार के बाद से पार्टी कई टुकडों में बंटी हुई है. पार्टी के भीतर पंजाब इकाई को पुनर्गठित करने के लिए योजनाबंदी तैयार होने लगी है.
 
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के पंजाब के नेताओं और कई विधायकों ने पार्टी की हार के लिए दिल्ली की लीडरशिप के खिलाफ ने नाराजगी जताई थी. चुनाव के बाद पार्टी की हलका वार हुई बैठकों में दोबारा यह मुद्दा उठाया गया है कि पार्टी में सारे फैसले पंजाब के नेता ही लें और दिल्ली की दखलंदाजी बंद की जाए.

Tags

Advertisement