नई दिल्ली: आतंकी संगठन ISIS की फर्जी वेबसाइट के ट्वीट मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार को FIR दर्ज किया है. पुलिस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ लोगों में दहशत फैलाने वाली सामग्री को प्रसारित करना, जानबूझकर लोगों में संकट के लिए चेतावनी का माहौल बनाना और लोगों को भ्रमित करने वाले बयान के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर कहा था तेलंगाना पुलिस की एक फर्जी ISIS की वेबसाइट , जो मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बना रही है. साथ में उन्हें IS में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है.
दिग्विजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा था कि तेलंगाना पुलिस को भड़काऊ सूचना प्रसारित कर आईएस से जुड़ने के लिए प्रेरित मुस्लिम युवाओं को फंसाना चाहिए? क्या ऐसा करना ठीक है? दिग्विजय सिंह तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव को लेकर भी ट्वीट किए थे और उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी.
पुलिस कर सकती है पूछताछ
हैदराबाद पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच में अगर दिग्विजय सिंह से पूछताछ की जरुरत पड़ी तो उनको बुलाया जा सकता है. तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी.
इस ट्वीट के बाद मचा बवाल