नई दिल्ली: यूपी- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है. गुरुवार को कांग्रेस ने 17 नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया है. पार्टी ने बड़े स्तर पर बदलाव करते हुए उत्तराखंड प्रभारी किशोर उपाध्याय को हटाकर उनकी जगह प्रीतम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
इसी तरह सुनील जाखड़ को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले अमरिंदर सिंह इस पद पर थे .जबकि विके बंसल और मोहम्मद निजामुद्दी, देवेंद्र यादव और करुण कुमार को पार्टी का नया सचिव बनाया गया है.
जबकि राज्य सभा सदस्य विवेक टंखा को कानूनी सेल का चेयरमैन घोषित किया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी में कुछ बदलाव किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस नेता और जनरल सेक्रेटरी अविनाश पांडे को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है.
जबकि कांग्रेस के लीगल सेल के प्रमुख केसी मित्तल को हटाकर उनकी जगह विवेक टंखा को जिम्मेदारी सौपी गई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह पीट गई थी, सपा के गठबंधन के बाद भी पार्टी सीट जीतने में असफल रही.
जबकि उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को केवल 11 सीट ही जीत हासिल हुई. कांग्रेस की यहां सबसे बड़ी हार थी, क्योंकि कांग्रेस यहां सत्ता में थी इसके बाद भी उसको हार का समान करना पड़ा. सत्ता से बाहर रहने वाली बीजेपी ने इस साल के चुनाव में 70 में 57 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रही.
17 में 10 नेता 50 साल से कम उम्र के
पार्टी में चुने गए 17 में 10 नेताओं की उम्र 50 साल से कम है. मतलब कांग्रेस भी अब युवा नेताओं को प्रमोट करने के मु़ड में है. इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि चयन किए 17 नेताओं में से 10 नेता 50 साल से कम आयु के हैं.