Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और BJP गाय बचाने में लगी है: उद्धव ठाकरे

सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और BJP गाय बचाने में लगी है: उद्धव ठाकरे

लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर शहीदों के साथ हुई बर्बरता पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उद्धव ने कहा बीजेपी नेता गाय बचाने में लगे हैं और सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. उद्धव ने पीएम मोदी से पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने का अनुरोध किया.

Advertisement
  • May 4, 2017 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर शहीदों के साथ हुई बर्बरता पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उद्धव ने कहा बीजेपी नेता गाय बचाने में लगे हैं और सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. उद्धव ने पीएम मोदी से पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने का अनुरोध किया.
 
 
ठाकरे ने कहा पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने फैसले में शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी होगी. ठाकरे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान नहीं सुधरेगा. मोदी सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान के टुकडे कर दे. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को केवल पार्टी नहीं बल्कि देश और राज्य को भी मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही ठाकरे ने महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को अनुपयोगी सरकार बताया. 
 
 
उद्धव ने कहा कि यूपी में योगी सरकार आई और आते ही किसानों का कर्ज माफ हो गया, लेकिन हमारे यहां अनुपयोगी सरकार है. हम लंबे समय से किसानों की कर्ज मुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने कर्ज मुक्ति पर अभी तक कोई फैसला न लेकर अपनी अनुपयोगिता साबित कर दी है.
 
 
बीएसएफ के एडीजी डीजी केएन चौबे ने को बताया कि हमारे जवानों पर हमला करने वाली पाकिस्तानी टीम में मुजाहिदीन भी शामिल थे. इस घटना से देशभर में गुस्से का माहौल है. सोमवार को जब एक टीम रेगुलर गश्त के लिए जा रही थी, तब उसमें 6 जवान बीएसएफ और 3 जवान आर्मी के थे.
 
बीएसएफ के एडीजी  ने आगे कहा कि गश्त के वक्त पाकिस्तान की तरफ से फॉरवर्ड डिफेंस और दो एम्बुश टीम ने एक साथ जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने मौके का फायदा उठाया. बैट टीम और मुजाहिदीन ने योजनाबद्ध तरीके से इस हमले को अंजाम दिया. साथ ही उन्होंने ऐसे हालात से निपटने के लिए सेना की रणनीति बदलने की भी बात कही. 

Tags

Advertisement