लखनऊ: बीजेपी की कार्यसमिति को संबोधित कर रहे हैं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल पर काम किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का टोला नहीं बल्कि देशभक्त कार्यकर्ताओं का संगठन है. चुनाव के दौरान यूपी में कार्यकर्ता कभी आराम से नहीं बैठा. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘मिशन 2019’ का मंत्र भी दिया है.
अमित शाह ने कहा कि 10 सदस्यों से बनी पार्टी आज 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. जनसंघ के समय में जमानत बच जाने पर लोग पार्टी करते थे, आज केंद्र और 17 राज्यों में हमारी सरकार है. आज उसके 1387 विधायक हैं. 70 फीसदी जनसंख्या और 60 फीसदी भू-भाग पर बीजेपी का शासन है.
शाह ने आगे कहा कि यूपी ने 325 सीटें दी हैं तो काम करने की जिम्मेदारी भी बीजेपी की है. विजय के साथ-साथ हमारे कार्यकर्ता को विनम्र बनना होगा और जवाबदेही भी लेनी होगी. जनता ने उत्तर प्रदेश की स्थिति बदलने के लिए हमें बहुमत दिया है. गरीब, दलित, महिला और किसान को ध्यान में रखकर काम करेगा. जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से निजात पाने के लिए यूपी की जनता ने बीजेपी को वोट दिया.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एसपी-बीएसपी राज में प्रशासन के चिथड़े उड़े हुए थे. योगी सरकार आने के बाद यूपी में लॉ एंड ऑर्डर काम कर रहा है. केंद्र की 105 योजनाएं भी ठीक से लागू हो जाएंगी तो यूपी का कायाकल्प हो जाएगा. हमने सरकार एमएलए, मंत्री या योगी को सीएम बनाने के लिये नही बनाई बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिये बनाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारिफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले के पीएम विदेश जाते थे और अंग्रेजी में लिखा चार पन्नों का भाषण पढ़कर लौट जाते थे. अब के पीएम जाते हैं तो पूरी दुनिया में उनकी खबरें छपती है. मोदी सरकार ने देश के सात करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण किया है. मोदी ने दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया. वह जहां भी जाते हैं हजारों लोग उनके स्वागत में खड़े रहते हैं.
बीजेपी कार्यसमिति में शाह ने कहा कि तीन साल का यह परिश्रम अगले 30 साल तक बीजेपी को मजबूत रखेगा. यूपी के हर कोने को बीजेपी युक्त बनाना है. यूपी को बीजेपी का घर बनाएं. जब तक हर बूथ पर पार्टी खड़ी नहीं हो जाती किसी को बैठने का अधिकार नहीं है.