नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक बुलाई है. समझा जाता है कि इस बैठक में मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ लंबे समय से जारी भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विचार विमर्श करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक़ इसी मीटिंग के दौरान स्किल इंडिया कैम्पेन भी लॉन्च किया जाएगा.
मोदी की सिक्किम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग बैठकें भी होंगी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली संचालन परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल हैं. एक सूत्र ने कहा कि बैठक में भूमि अधिग्रहण के अलावा गरीबी, स्वास्थ्य व केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं पर भी विचार विमर्श होगा. परिषद नीति आयोग के तहत मुख्यमंत्रियों के तीन उपसमूहों और दो कार्यबलों के कामकाज की भी समीक्षा करेगी.
यूपी के सीएम अखिलेश यादव नहीं होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई नीति आयोग की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यादव को कल राज्य की राजधानी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री यहां विधान भवन में एक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शाम को वह ला मार्टिनियरे कालेज क्लॉक टावर और लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे. मोदी द्वारा बुलाई गई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक का मुख्य एजेंडा भूमि अधिग्रहण विधेयक है.
एजेंसी इनपुट भी
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…