मुंबई : महाराष्ट्र में विपक्ष ने किसानों का कर्ज माफी करने को लेकर विधानसभा का एक दिन विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की. आज महाराष्ट्र के विपक्ष के सभी नेता राज्यपाल से मिलें और उन्हें किसानों की हालात के बारे में बताया.
इन नेताओं की मांग थी कि किसानों का कर्ज माफ हो. इसके लिए एक दिन विधानसभा सत्र बुलाया जाए. विपक्ष ने कहा सरकार ने वादा किया था लेकिन सरकार क्यो पीछे भाग रही है. हर दिन किसान खुदखुशी कर रहे हैं. लेकिन सरकार ध्यान नही दे रही है.
राधा कृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि शिवसेना सिर्फ नौटंकी कर रही है आज हमें राज्यपाल से मिलते हुए देखा तो वो भी किसानों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिले. ये सिर्फ दिखवा है किसानों की कर्ज माफी को लेकर. अगर उनमें किसानों के प्रति इतना लगाव है तो सरकार से अलग होकर किसान के साथ आओ.
वहीं पाकिस्तान द्वारा लगातार जवानों के ऊपर हमले पर कहा पाटिल और तटकरे ने कहा की बीजेपी सरकार सिर्फ बोलती है. भाषण देने में माहिर है. सरकार को पाकिस्तान के ऊपर करवाई करनी चाहिए.