Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात में राहुल ने भरी हुंकार, कहा- आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का हक दिलाएंगे

गुजरात में राहुल ने भरी हुंकार, कहा- आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का हक दिलाएंगे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसलिए राहुल गांधी अभी गुजरात में हैं और इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. आज राहुल गांधी ने गुजरात के डेडियापाड़ा इलाके में गुजरात दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित किया और इस सभा के माध्यम से उन्होंने चुनावी शंखनाद कर दिया है.

Advertisement
  • May 1, 2017 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
डेडियापाड़ा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.  इसलिए राहुल गांधी अभी गुजरात में हैं और इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. आज राहुल गांधी ने गुजरात के डेडियापाड़ा इलाके में गुजरात दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित किया और इस सभा के माध्यम से उन्होंने चुनावी शंखनाद कर दिया है. 
 
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात भारती की शान है और गुजरात ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक है. साथ ही कहा कि गुजरात में पाटिदार समुदाय के बच्चों को शिक्षा नहीं मिलती.  
 
राहुल ने कहा कि गुजरात में आज 10-15 लोगों का राज है. आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का हक नहीं दिया जा रहा है. ये किसी उद्योगपति की नहीं, बल्कि यहां के आदिवासियों की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आदिवासियों को इंसान नहीं मानते हैं. मैं आश्वस्त करना चाहता हूँ कि कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव जीतने पर आपके जमीन का हक दिला कर रहेगी.
 
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने रोजगार का वादा कर लोगों को ठगा है. युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिला है. साथ ही ये आरोप लगाया कि मोदी सरकार कुछ खास लोगों की सरकार है, मगर कांग्रेस किसी एक व्यक्ति की सरकारन नहीं होगी, वो हम सबकी सरकार होगी. 
 
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की और कहा कि अगर कांग्रेस गरीबों, आदिवासियों और दलितों के पास आयेगी और  उनके मन की सुनेगी.  
 
हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस रैली से हुंकार भरते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस भाजपा को पूरी तरह से उखाड़ फेंकेगी. 
 

Tags

Advertisement