Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राज बब्बर का ऐलान, यूपी में निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस

राज बब्बर का ऐलान, यूपी में निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद यूपी में पहली बार कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने बताया कि अब यूपी में स्थानीय निकायों के चुनाव हैं. उनकी पार्टी ने तय किया है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ा जाए.

Advertisement
  • May 1, 2017 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद यूपी में पहली बार कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने बताया कि अब यूपी में स्थानीय निकायों के चुनाव हैं. उनकी पार्टी ने तय किया है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ा जाए.
 
पिछले एक महीने में राज बब्बर ने पार्टी अधिकारियों के साथ एक के बाद एक कई मीटिंग की हैं. सपा के साथ गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में आगामी शहरी निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी. किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा. समाजवादी के साथ भी नहीं.
 
बब्बर ने कहा कि किसी तरह का फैसला लेने से पहले यह पार्टी नेतृत्व के लिए जरूरी है कि वह गठबंधन पर विचार करे. अभी जिला स्तर के कार्यकर्ताओं, चुनाव के उन विजेताओं के साथ बैठक होनी है जिन्हें एक लाख से अधिक वोट मिले हैं. पार्टी पदाधिकारियों को चुनावों और प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को एकजुट करने को कहा गया है.
 
बता दें कि 2017 यूपी चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की बेहद कम सीटें आई थी. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होने के बावजूद दोनों पार्टी मिलकर कुल 54 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थीं. 105 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अकेले सिर्फ 7 सीटें जीत पाई थी.

Tags

Advertisement