श्रीनगर: कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच जारी राजनीतिक उठापटक और तनातनी के बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने श्रीनगर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से उनके आवास पर मुलाकात की.
हालांकि, इस मीटिंग की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं, मगर बताया जा रहा है कि ये मीटिंग करीब 30 मिनट तक चली है और बीजेपी नेता राम माधव ने मीडिया से बात करने से साफ इंकार कर दिया.
सूत्रों की मानें, तो करीब आधे घंटे तक चली बातचीत में दोनों पार्टियों के बीच के गिले-शिकवे और मन-मुटाव को दूर करने की कोशिश की गई. साथ ही कश्मीर में कायम हालात पर भी चर्चा हुई.
बहरहाल, जिस तरह से दोनों दलों के बीच सियासी उठापटक चल रही है, उस बिगड़े हालात में दोनों नेताओं के बीच हुए इस मुलाकात को काफी अहम नजरिये से देखा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों घाटी में सेना द्वारा एक कश्मीरी को जीप के बोनट पर बांध कर घुमाए जाने की घटना पर राम माधव द्वारा दिये गये बयान से पीडीपी नाराज थी.
बता दें कि राम माधव का अचानक दौरा उस बयान के एक दिन बाद ही हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था मोदी सरकार कश्मीर के अलगाववादियों के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि अलगाववादी कश्मीरियों को हिंसा की राजनीति में बलि का बकरा बना रहे हैं. साथ ही इस बीच केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर साफ किया कि अलगाववादियों से किसी भी कीमत पर बात नहीं होगी.
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार घाटी में शांति बहाल करने और बीजेपी को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी तरह के प्रयास करने के लिए तैयार है. हालांकि, वो अलगावादियों से किसी भी कीमत पर बातचीत करने के लिए राजी नहीं. ये मीटिंग इस मायने में भी खास है क्योंकि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष भी खुद राज्य में दो दिनों के दौरे पर हैं.