Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कुमार विश्वास हमारा छोटा भाई है, कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं: केजरीवाल

कुमार विश्वास हमारा छोटा भाई है, कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं: केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए आज कहा कि कुमार विश्वास उनका छोटा भाई है. कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं. वो बाज आएं, हमें कोई अलग नहीं कर सकता.   आपको […]

Advertisement
  • April 30, 2017 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए आज कहा कि कुमार विश्वास उनका छोटा भाई है. कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं. वो बाज आएं, हमें कोई अलग नहीं कर सकता.
 
आपको बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में स्टार प्रचारको की सूची से कुमार विश्वास का नाम गायब था. जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच मतभेद की खबर चर्चा में आई.
 

 

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिल्ली नगर निगम, पंजाब और गोवा के चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को दोषी माना है. पिछले कुछ महीनों से कुमार विश्वास पार्टी से कटे कटे नजर आ रहे हैं. दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी कुमार विश्वास की गैरमजूदगी पार्टी पर सवाल खड़ी करती रही.
 
पार्टी में कुछ लोग फैसले लेते हैं
कुमार विश्वास ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम ईवीएम को दोष नहीं दे सकते हैं. यह मुख्य मुद्दा नहीं है. सबसे बड़ी बात अविश्वास है. आम आदमी पार्टी को समीक्षा की जरूरत है. पार्टी में कुछ ही लोग फैसला ले लेते हैं. उनके इस बयान से साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Tags

Advertisement