नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया एक बार फिर से विवादित बयान देकर फंस गए हैं. दरअसल, इस बार कटारिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा को ‘लौंग दा लश्कारा’ कहने वाले मामले सफाई देते हुए विवादित बयान दे दिया है.
दरअसल, रतनलाल कटारिया ने सैलजा पर दिए अपने बयान की सफाई कहा कि उन्होंने सैलजा का अपमान नहीं किया है. उन्होंने तो ग्लैमरस पर्सनैलिटी के रूप में उनकी प्रशंसा की थी.
कटारिया ने आगे यह भी कहा कि वो सैलजा का सम्मान करते है और उनके सम्मान में ही ऐसा कहा था. उन्होंने यहा तक कहा कि अगर में कोई ग्लैमरस पर्सनैलिटी अंबाला में आती है तो वह फिर से उसे लौंग का लश्कारा कहकर पुकारेंगे.
बता दें कि रतनलाल कटारिया ने हाल ही में कुमारी सैलजा के बारे में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कुमारी सैलजा को ‘लौंग दा लश्कारा’ कहकर पुकारा था. उनके इस बयान पर लोगों ने काफी आपत्ति जताई और उन पर चौतरफा हमले शुरु हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने इस बयान पर शुक्रवार को सफाई देते हुए ये बोल बोले हैं.
वहीं दूसरी ओर कुमारी सैजला ने इस मामले में कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए इसे उनकी मानसिकता का परिचय बताया था.