नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी गलती स्वीकार की है, जिस पर अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि माफी मांगना केजरीवाल का स्टंट है.
मनोज तिवारी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी माफी मांगने का स्टंट करते हैं. ये ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं. आप पीछे जाकर के भी अगर देखेंगे तो हमेशा चाहे वह लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल हो या 49 दिन की सरकार बनाने का सवाल हो केजरीवाल हमेशा गलती करते हैं और बाद में माफी मांगते हैं.’
उन्होंने कहा कि केजरीवाल हमेशा से ही जानबूझकर गलतियां करते हैं और फिर उसके बाद माफी मांगने का स्टंट करते हैं. बता दें कि केजरीवाल ने ट्वीट कर यह बात मानी है कि उनसे गलतियां हुई है.
क्या है मामला ?
एमसीडी चुनाव में हार को लेकर कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर केजरीवाल ने कहा है कि वह आत्ममंथन करेंगे और सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिनों में मैंने कई वोटर्स और कार्यकर्ताओं से बात की है. सच्चाई यह है कि हमसे गलतियां हुई हैं, लेकिन अब हम आत्ममंथन करेंगे और सुधार भी किया जाएगा. समय आ गया है कि वापस से प्लानिंग की जाए.’
दिल्ली सीएम ने कहा, ‘अब बहाने नहीं केवल काम किया जाएगा. अब वापस काम पर लौटने का वक्त आ गया है. हमारी जवाबदारी कार्यकर्तओं और मतदाताओं के प्रति है. अब काम किया जाएगा. इस दुनिया में एक ही चीज स्थायी है और वह है बदलाव.’