नई दिल्ली: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर चुटकी ली है. इसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ है शिवसेना ने अपने संपादकीय में बीजेपी पर भी हमला किया है.
शिवसेना ने अपने सामना के एक लेख में छापा है कि दिल्ली में महानगरपालिका चुनाव में केजरीवाल और उनकी आप पार्टी ने आत्महत्यां की है. आति दारुण पराभव हुआ है यानि बुरी तरह हारी है. लेख में आगे लिखा है कि केजरीवाल को जमीन पर लाकर पीटने वाला यह पराभव हुआ है लेकिन इस हार के लिए मोदी की लहर जिमेदार नही , बल्कि केजरीवाल की मूर्खता इसका कारण बनी है.
इसमें आगे लिखा है कि केजरीवाल ने महानगर पालिका चुनाव में मिली हार का ठिकरा उन्होंने EVM पर फोड़ा है. बीजेपी ने मतदान मशीन का घोटाला कर के जीत हासिल की है, ऐसा गुस्सा केजरीवाल और उनके नेता कर रहे है. अब हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने से क्या होगा
सामना ने सीएम केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल के हाथों में लोगो ने दिल्ली की चाभी दी थी. लेकिन केजरीवाल उस चाभी को जेब मे रख कर ये महाशय देश जीतने निकल पड़े. इसके बावजूद उन्हें हर राज्य में हार हा मिली. इसके अलावा पंजाब में आप सत्ता में आएगी ऐसा माहौल था लेकिन वहां भी पार्टी धूल चाटी.
लेख में यह भी लिखा हुआ है कि केजरीवाल करीब दो साल पहले गर्व का विषय थे, आज मजाक का विषय बन गए हैं. वो अण्णा हजारे का इस्तेमाल करके राजनीति में घुसे लेकिन वह क्षणिक साबित हुआ.